HimachalPradesh

राहत कार्यों में तत्परता, एचआरटीसी डिपो को जल्द चालू करने की हो रही कोशिश

बाढ़ से प्रभावित एचआरटीसी धर्मपुर डिपो की बहाली ।

मंडी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । बाढ़ से प्रभावित एचआरटीसी धर्मपुर डिपो में सरकार द्वारा तेज़ी से राहत एवं पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए हैं। प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है कि डिपो जल्द से जल्द पुनः सुचारू रूप से कार्य करने योग्य हो जाए।

उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि प्राकृतिक आपदा के बावजूद कर्मचारी युद्धस्तर पर काम में जुटे हुए हैं, जिससे जनता को न्यूनतम असुविधा हो। उन्होंने यह भी बताया कि जिन बसों की मरम्मत संभव है, उन्हें जल्द ही सड़कों पर उतारने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में जनसुविधाएं शीघ्र ही बहाल हो सकें।

उन्होंने कहा कि मलबा हटाने और साफ-सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि भविष्य में ऐसी आपदाओं से नुकसान कम हो, इसके लिए स्थायी समाधानों पर भी विचार किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top