

धमतरी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । महंगे बिजली बिलों के खिलाफ जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नेतृत्व में आज गुरुवार को अर्जुनी स्थित विद्युत कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने “महंगा बिजली बिल वापस लो”, “जनता के ऊपर बोझ नहीं चलेगा”, “बिजली में आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़, फिर जनता के लिए क्यों महंगा?” जैसे नारे लगाते हुए सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लगातार बढ़ रहे बिजली बिलों ने गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर तोड़ दी है। सरकार के गलत नीतिगत फैसलों की वजह से जनता का आर्थिक बजट बिगड़ गया है। पार्टी के नेता निकलेश देवान ने चेतावनी दी कि यदि बिजली बिल वृद्धि का आदेश वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन और उग्र होगा। इस दौरान शहर के सभी वार्डों में चलाए गए अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अपनी सहमति दर्ज कराई। प्रदर्शन में शामिल सावित्री बाई, फूलों बाई, जय कुमारी साहू और प्रतिभा साहू ने कहा कि बिजली बिल बढ़ने से घर का बजट गड़बड़ा गया है और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना कठिन हो गया है।
प्रदर्शन में शामिल प्रमिला साहू, सीताबाई नेताम और द्रौपदी साहू ने स्पष्ट कहा कि सरकार चाहे महतारी वंदन योजना बंद कर दे, लेकिन जनता के ऊपर बिजली बिल का बोझ न डाले। प्रदर्शनकारी संगठनों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि यदि जल्द ही महंगे बिजली बिल वापस नहीं लिए गए, तो प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन किया जाएगा। इससे पहले भी संगठन बिजली की दरों को लेकर आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन इस बार लोगों की भागीदारी अधिक देखने को मिली। जनता का साफ संदेश है कि आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की बात करने वाली सरकार को बिजली के मामले में जनता को राहत देनी होगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
