

कोकराझार (असम), 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । बोड़ोलैंड टेरिटोरिल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव 2025 की मतगणना प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से कोकराझार में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला चल रही है। आज कोकराझार विश्वविद्यालय में सामग्री वितरण, प्राप्ति एवं गणना कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस सत्र में सुपरवाइज़र, सहायक, ग्रेड-चार कर्मचारी, माइक्रो ऑब्ज़र्वर, काउंटिंग सुपरवाइज़र और काउंटिंग असिस्टेंट सहित विभिन्न कर्मियों को अलग-अलग प्रशिक्षण हॉल में प्रशिक्षित किया गया।
इसके अतिरिक्त, गणना कर्मियों के लिए दूसरे चरण का प्रशिक्षण बैठक 25 सितंबर को कोकराझार विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। इस प्रशिक्षण में गणना सुपरवाइज़र, गणना सहायक, ग्रेड-चार कर्मचारी एवं डाक मतपत्र की गणना हेतु नियुक्त अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
इसी बीच, गणना कर्मियों का पहला रैंडमाइजेशन कोकराझार के आयुक्त एवं रिटर्निंग ऑफिसर मसांडा एम. पर्टिन द्वारा संपन्न किया गया। यह प्रक्रिया गोसाईगांव और परबतझोरा के एसडीओ(सी) एवं रिटर्निंग ऑफिसर मृदुल शिवहरे और लौरेंबम नेल्सन मंगंगचा की उपस्थिति में की गई। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
दोनों प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन प्रशिक्षण सेल इंचार्ज द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त, कोकराझार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, ताकि मतगणना प्रक्रिया की पूरी तैयारी और कुशल प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
