
कोहिमा, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने गुरुवार को विश्व बांस दिवस के अवसर पर बांस को ‘‘लचीलापन, बहुमुखी प्रतिभा और सतत विकास का प्रतीक’’ बताया। उन्होंने कहा कि बांस नगालैंड की विरासत, अर्थव्यवस्था और दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से इस बहुमूल्य संसाधन को संरक्षित करने और आजीविका, नवाचार तथा सतत विकास में इसकी भूमिका को बढ़ावा देने का आह्वान किया।-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
