Haryana

सोनीपत: बच्चों व चालकों को पुलिस ने सिखाए सड़क सुरक्षा नियम

सोनीपत: ट्रैफिक थाना मुरथल प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने बहालगढ़ में टैम्पो चालकों जानकारी देते हुए

सोनीपत, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में गुरुवार को सड़क हादसों को रोकने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने

के लिए सोनीपत पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस की टीम ने स्कूलों में छात्र-छात्राओं

और टेंपो चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी। सिटी

ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर देशराज ने टीम के साथ सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी

स्कूल, मुरथल अड्डा में छात्राओं को स्टाफ को सड़क सुरक्षा के महत्व पर समझाया। बच्चों

को सड़क पार करते समय ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करने, नाबालिग बच्चों को वाहन

न चलाने, वाहन में सफर के दौरान सीट बेल्ट लगाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने

और ट्रैफिक सिग्नल सहित सभी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

इसके

साथ ही ट्रैफिक थाना मुरथल प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने बहालगढ़ में टेंपो चालकों

और यूनियन पदाधिकारियों को नियमों की जानकारी दी। उन्हें तय किराया लेने, वाहन केवल

निर्धारित स्टैंड पर ही खड़ा करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, ओवरलोडिंग न करने

और सड़क पर दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखने की सलाह दी गई। एक अन्य

कार्यक्रम में निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, असावरपुर में

भी बच्चों और शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान बच्चों को सड़क पर

सावधानी बरतने और सुरक्षित सफर की आदतें अपनाने पर जोर दिया गया।

अभियान

के तहत छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया

गया। पुलिस का कहना है कि बच्चों और चालकों को जागरूक करके सड़क हादसों पर नियंत्रण

पाने में मदद मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top