HEADLINES

चालीस पर्यटकों को लेकर जयपुर पहुंची पैलेस ऑन व्हील्स, राजस्थानी परम्परा से स्वागत

जयपुर पहुंची पैलेस ऑन व्हील्स

जयपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश विदेश के चालीस पर्यटकों को लेकर शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स इस सीजन की पहली यात्रा पर गुरुवार को जयपुर पहुंची। पर्यटकों का जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर राजस्थानी परम्परा के अनुसार तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्‍वागत किया गया। स्‍टेशन पर हाथी ने पर्यटकों का फूलों की बारिश करते हुए स्वागत किया।

इससे पूर्व बुधवार को नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से राजस्थान पर्यटन विभाग की कमिश्नर और आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक रुक्मणि रियार ने शाही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर राजस्थान भ्रमण के लिए रवाना किया। रुक्मणि रियार ने इस मौके पर बताया कि शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स हर सीजन में पर्यटकों को राजस्थान की कला, संस्कृति और विरासत से जुड़े प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराती है। उन्होंने बताया कि शाही ट्रेन के इस फेर में देश-विदेश के 40 यात्री राजस्थान भ्रमण के लिए जा रहे हैं।

रियार ने बताया कि इस शाही ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों की सुख सुविधाओं का पूर्ण ख्याल रखा गया है तथा उनके लिए यात्रा के दौरान खास कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे उनकी यात्रा यादगार बन सके। पर्यटकों को राजस्थानी कला संस्कृति और विरासत से रूबरू करवाने के लिए चलाई जाने वाली इस शाही ट्रेन का इंटीरियर पूर्ण रूप से राजस्थानी महलों की तर्ज पर बनाया गया है, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान एक शाही अंदाज में यात्रा का लुत्फ मिल सके। पैलेस ऑन व्हील्स को भारत की लग्जरी ट्रेन माना जाता है, जिसमें पर्यटक राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर, महल, किले और रेगिस्तानी सौंदर्य का अनुभव करते हैं।

यात्रा के दौरान यह ट्रेन जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर से होते हुए रविवार सुबह जैसलमेर पहुंचेगी। राजस्थान की यात्रा के बाद पर्यटक आगरा जायेंगे, जहां उन्हें प्रेम और रोमांस के प्रतीक ताजमहल का नजारा देखने का अवसर मिलेगा। यात्रा का समापन राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top