
रांची, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची स्थित डीएवी पब्लिक स्कूूल हेहल की छात्रा सृष्टि प्रिया ने सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2025 में अंडर – 19 बालिका वर्ग पीप साइट में तृतीय स्थान हासिल करके अपने माता-पिता और विद्यालय को गौरवान्वित किया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्रेटर नोएडा में हुआ। इस प्रतियोगिता में अंडर 17, अंडर 19, बालक और बालिकाओं ने भाग लिया।
सृष्टि प्रिया ने 400 अंक में से 398 अंक हासिल कर शूटिंग में अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध किया।
अंडर- 19 पीप साइट बालक, अंडर-19पीप साइट बालिका और अंडर -17 बालक (टीम इवेंट) में चतुर्थ स्थान हासिल कर स्वयं को सिद्ध करने का प्रयास किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय ने कहा कि किसी भी प्रतिस्पर्धा में हार-जीत से अधिक मायने रखता है अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना और उसे खेल भावना से खेलना। विद्यार्थियों के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
