धर्मशाला, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र धर्मशाला में हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत हिन्दी उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक प्रो. (डाॅ.) कुलदीप अत्री मुख्य अतिथि रहे, जबकि प्राचार्य विधि संकाय धर्मशाला प्रो. (डाॅ.) धर्मप्रकाश वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओम प्रकाश प्रजापति ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। डाॅ. प्रजापति ने हिन्दी भाषा के इतिहास संस्कृति तथा वैश्विक परिदृश्य पर अपने विचार रखे।
बतौर मुख्यातिथि केंद्र के निदेशक प्रो. अत्री ने हिंदी भाषा के महत्व तथा हिंदी भाषा को व्यावहारिक बनाने पर बल दिया।
हिन्दी विभाग से ही डाॅ. संदीप कुमार ने धन्यवाद करते हुए अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डाॅ. हेत राम ठाकुर, डाॅ. राज कुमार, डाॅ. भावना शर्मा, डा. दिव्या गुप्ता, डाॅ. किशोर सहित लगभग 160 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की सहभागिता हेतु कविता-पाठ प्रतियोगिता भी करवाई गई।
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
