HimachalPradesh

पोषण माह अभियान की नाहन से हुई शुरुआत, पुरुषों की भी होगी भागीदारी

नाहन, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हर वर्ष की तरह इस बार भी सितंबर मास को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला सिरमौर के नाहन से इस महीने भर चलने वाले पोषण अभियान की शुरुआत की गई। अभियान का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार ने किया। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

पवन कुमार ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस वर्ष पोषण माह की थीम कुपोषण के साथ-साथ अतिपोषण पर भी ध्यान केंद्रित है। इसका उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और परिवार के सभी सदस्यों को संतुलित आहार और पोषण के महत्व के प्रति जागरूक करना है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान 2 वर्ष तक के बच्चों के पोषण, आहार, पढ़ाई और स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाएगी। खास बात यह है कि इस बार केवल महिलाओं तक ही सीमित न रहते हुए पुरुषों को भी पोषण अभियान से जोड़ा जाएगा, ताकि पूरा परिवार इस दिशा में जागरूक हो सके।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आह्वान किया कि स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए महिलाओं को चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित शिविरों में सक्रिय रूप से शामिल किया जाए।

पोषण माह के दौरान हर आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, बच्चों और पुरुषों के लिए सलाह सत्र, पोषण रेसिपी में तेल व चीनी की मात्रा कम करने की जानकारी, प्रतियोगिताएं, सामुदायिक गतिविधियां और पिताओं के नेतृत्व में सामुदायिक प्रतिज्ञाएं आयोजित की जाएंगी।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top