CRIME

पुलिस और गौवंश तस्कर के बीच मुठभेड़, बदमाश घायल

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित जावेद (लाल टी-शर्ट में)

कानपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना नरवल क्षेत्रांतर्गत ग्राम पूरनपुर स्थित जंगल में तीन संदिग्ध गोवंश (बैल) हत्या कर उसके मांस को ले जाने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना परपहुंची पुलिस ने जब तीनों को दौड़ाया तो मौके से दो आरोपित भाग निकले जबकि तीसरे ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर पर गोली लगी है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। यह जानकारी गुरुवार को अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी अंजली विश्वकर्मा ने दी।

ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा गोवंश (बैल) की हत्या कर उसके मांस को ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। ग्रामवासियों द्वारा घटनास्थल से एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिसिया पूछताछ में उसने अपना नाम जावेद निवासी पेंचबाग चमड़ा मण्डी थाना बेकनगंज का बताया।

पकड़े गए आरोपी को घटनास्थल दिखाने एवं शेष अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस बल के साथ ले जाया जा रहा था, तभी मौके पर आरोपित ने पुलिस को धक्का देकर भागने का प्रयास किया और झाड़ियों से असलहा निकालकर पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षा में नियमानुसार जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी जावेद के पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी सरसौल भेजा गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

आरोपी के पास से एक 12 बोर की बंदूक, एक जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और गोवंश का मांस बरामद किया गया है। पूछने पर जावेद ने अपने दो साथियों का नाम अनस और विजय बताया है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top