

सुलतानपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर,जिला सेवायोजन कार्यालय के माडल कैरियर सेंटर और राणा प्रताप पीजी कालेज के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कालेज परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें नौ कम्पनियों ने विभिन्न पदों हेतु 499 लोगों को नौकरी के लिए चुना।
कालेज के प्लेसमेंट सेल प्रभारी सुनील त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया कि इस मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से युवक युवतियों का अनंतिम चयन किया है । इन शार्ट लिस्ट लोगों में से कुछ दिनों में अंतिम चयन पूरा कर लिया जाएगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी डॉ दिनकर कुमार ने बताया कि ग्यारह बजे से शुरू हुये इस रोजगार मेला में 1250 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण कराया जिसमें से 499 लोग शार्ट लिस्ट हुए हैं। पंजीकरण, साक्षात्कार आदि चयन की पूरी प्रकिया नि :शुल्क सम्पन्न हुई।
प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में चयनित विद्यार्थियों को निजी क्षेत्र की कंपनी ट्रस्ट पावर अर्थिंग प्राइवेट लिमिटेड,बजाज कैपिटल इंश्योरेंस , श्री राम लाइफ इंश्योरेंस, फ्लिपकार्ट, एम आर एफ टायर, टाटा मोटर्स , ब्राइट फ्यूचर व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में नौकरी का मौका मिलेगा । सेल्स , मार्केटिंग, आपरेटिंग, पैकिंग व ट्रेनी आदि सेक्टर में यह कंपनियां अच्छी सैलरी के साथ-साथ अन्य सुविधा प्रदान करेंगी।
रोजगार मेले के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा के साथ कौशल विकसित करना जरूरी है। हुनरमंद को रोजगार की कमी नहीं है। महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर रोजगार दिलाने हेतु लगातार प्रयत्नशील है।
भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की प्रतिनिधि कंचन पाण्डेय ने कहा कि ज्ञान के साथ धन की आवश्यकता है ।धन कमाना एक कला है इसके लिए पारंगत होना पड़ता है। जिसने यह कला सीख ली उसके लिए नौकरी की कोई कमी नहीं है। दिनभर चले इस रोजगार मेले में श्रीराम फाइनेंस में 80 पुरुष 49 महिला, बजाज कैपिटल में 51 पुरुष 8 महिला , ट्रस्ट पावर में 30 पुरुष 30 महिला , ब्राइट फ्यूचर में 55 पुरुष 5 महिला चयनित हुए हैं। इसके साथ ही जर्मेनिया टेक्नोलॉजी कंपनी में 92 ,एनएसडीसी में 58 , टाटा मोटर्स फ्लिपकार्ट व एम आर एफ में 120 छात्र छात्राओं का चयन हुआ है।
चयन के लिए सभी विद्यार्थियों को रोजगार संयम और एनसीएस पर पंजीकरण अनिवार्य था । साक्षात्कार के समय विद्यार्थियों से हाईस्कूल से लेकर स्नातक तक की मार्कशीट की फोटो कापी ,आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो कापी और पासपोर्ट साइज की फोटो जमा कराए गए ।
कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मंजू ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीतू सिंह, डॉ शांतिलता, डॉ.बृजेश कुमार सिंह , सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी राम कुमार द्विवेदी, रोजगार कार्यालय के वरिष्ठ सहायक ओमप्रकाश,शम्भूनाथ , अजय कुमार व विभांकर प्रताप सिंह आदि सहित महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
