Delhi

जामिया के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र में प्रवेश शुरू, कई नए डिप्लोमा कोर्स आकर्षण का केंद्र

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही आगामी सत्र से कई नए डिप्लोमा कोर्स भी छात्रों के लिए उपलब्ध होंगे। कुलपति प्रो. मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने सीडीओई के डीन प्रो. एम. मोशाहिद आलम रिजवी के साथ मिलकर गुरुवार को इस पहल की घोषणा की।

नए कोर्सों में लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस, इंटरनेशनल रिलेशन एंड ग्लोबल गवर्नेंस, एजुकेशनल मीडिया प्रोडक्शन और मास मीडिया में हिंदी और उर्दू में एडवांस डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं। इन कोर्सों के माध्यम से छात्रों को उद्योग-विशिष्ट कौशल प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

सीडीओई के डीन, प्रो. एम. मोशाहिद आलम रिजवी ने कहा कि इन नए कोर्सों का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक और रोजगार-उन्मुख शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि दूरस्थ शिक्षा की डिग्री नियमित डिग्री के बराबर ही मान्य है और यूजीसी द्वारा अनुमोदित है।

प्रो. रिजवी ने कहा कि सीडीओई में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाता। छात्रों को उनके सभी विषयों के लिए मुद्रित और डिजिटल दोनों रूपों में अध्ययन सामग्री दी जाती है। इसके अलावा छात्रों की सुविधा के लिए कक्षाएं शनिवार और रविवार को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाती हैं।

केंद्रीकृत मूल्यांकन प्रणाली के कारण बी.एड. जैसे पाठ्यक्रमों का परिणाम रिकॉर्ड 15 दिनों के भीतर घोषित किया गया है। जिससे छात्रों को अपने करियर की योजना बनाने में आसानी होती है। इन प्रयासों के कारण दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में छात्रों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top