Uttar Pradesh

कलह से परेशान दो युवकों ने लगाई फांसी, हालत गंभीर

औरैया, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को पारिवारिक विवाद और घरेलू नाराजगी के चलते दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों की तत्परता से दोनों की जान तो बच गई, लेकिन उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

पहली घटना क्षेत्र के चांदपुर ककरईया गांव की है। यहां 26 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र मुकेश बाबू का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि राजेश ने घर के कमरे में जाकर कुंडे से रस्सी का फंदा डाल लिया। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा। आनन-फानन में राजेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई।

वहीं दूसरी घटना सूर्यनगर अजीतमल में हुई। यहां 27 वर्षीय विनीत यादव पुत्र राकेश यादव ने घरेलू कलह के चलते खुदकुशी की कोशिश की। परिजनों ने देखा तो तुरंत उसे फंदे से उतारा और सीएचसी अजीतमल ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया।

दोनों घटनाओं में अजीतमल थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में दाे युवकाें के फांसी लगाकर जान देने के प्रयास की जानकारी मिली है। दाेनाें का

इलाज अस्पताल में जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top