
_ प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पर्व में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया रक्तदान
वाराणसी,18 सितंबर (हि.स,)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाये जा रहे सेवा पर्व में दूसरे दिन गुरुवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री ने भी रक्तदान किया। बड़ालालपुर स्थित एक निजी अस्पताल में उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री अनिल राजभर की अध्यक्षता एवं देखरेख में आयोजित बृहद रक्तदान शिविर में खुद कैबिनेट मंत्री अनिल ने भी रक्तदान किया। शिविर में 100 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु एवं बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का एक अनमोल तरीका है, क्योंकि एक यूनिट रक्त दान करके आप कई लोगों की जान बचा सकते हैं, जो सर्जरी, चोटों, कैंसर, रक्त विकारों और अन्य पुरानी बीमारियों से पीड़ित हैं। रक्तदान दाताओं के लिए भी फायदेमंद होता है, क्योंकि यह शरीर में आयरन के स्तर को संतुलित करता है, नई रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाता है, और हृदय संबंधी रोगों के जोखिम को कम करने में मदद करता है। यह भावनात्मक संतुष्टि और बेहतर मानसिक स्वास्थ्य भी प्रदान करता है। इसी भावना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मनाई जा रहे सेवा पर्व के दौरान रक्तदान किया गया।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
