काेलंबाे, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्रीलंका में इस साल गोलीबारी और हत्या की घटनाओं के साथ ही घातक सड़क हादसों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के आंकड़ाें में इस साल के पहले सात महीनों में देशभर में 300 हत्या की घटनाओं के अलावा गोलीबारी के मामलाें में 50 लोगों की मौत हुुई जबकि लगभग 2,000 सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े पिछले साल इसी अवधि में दर्ज आंकड़ाें से कहीं ज्यादा हैं।पुलिस के अनुसार इस साल के पहले सात महीनों में 300 हत्याओं से जुड़े मामले दर्ज हुए जबकि इसकी तुलना में साल 2024 में ऐसे कुल 556 मामले ही दर्ज हुए थे। इस साल गोलीबारी की घटनाएं भी बढ़ी हैं जाे ज़्यादातर अंडरवर्ल्ड गिरोहों की गतिविधियों से जुड़ी हैं। ये घटनाएं सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा हैं। 2024 में देशभर में गोलीबारी की 103 घटनाएं दर्ज की गईं थी जिनमें 61 लोग मारे गए और 47 घायल हुए। हालांकि इस साल जनवरी से लेकर अबतक गोलीबारी की 99 घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं। इनमें 50 व्यक्ति मारे गए और 56 घायल हुए हैं।पुलिस इस वर्ष और पिछले वर्ष हुई अधिकांश गोलीबारी की घटनाओं के लिए संगठित अपराध गिरोहों, विशेष रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल गिरोहों के बीच आपसी संघर्ष को ज़िम्मेदार मानती है। इस वर्ष दर्ज की गई गोलीबारी की घटनाओं में कई निर्दोष राहगीरों सहित 44 लोग गिरोह-संबंधी हिंसा में मारे गए।पुलिस ने 16 सितंबर तक देशभर में 1,838 सड़क दुर्घटनाओं की सूचना दी, जिसमें 1,955 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा इस वर्ष 3,708 गंभीर दुर्घटनाएं, 6,827 छोटी दुर्घटनाएं और 2,858 केवल मामूली क्षति-संबंधी घटनाएं भी दर्ज की गई हैं।गाैरतलब है कि मई में कोटमाले के गेरांडी एला में एक दुखद बस दुर्घटना में कटारगामा से कुरुनेगला जा रही एक बस के खाई में गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 61 अन्य घायल हो गए। दूसरी दुर्घटना चार सितंबर को एला-वेल्लावेया सड़क पर हुई जिसमें बस और एसयूवी की टक्कर में चालक सहित 16 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि इस वर्ष अब तक हुई सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की कुल संख्या 2024 के आंकड़े के करीब है। पिछले साल श्रीलंका में 2,253 दुर्घटनाएं हुईं जिसमें 2,259 लाेग माैत के मुंह में समा गए थे।———–
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
