Uttar Pradesh

गरबा और दुर्गा पूजा पंडालों में सुरक्षा व पहचान पत्र की मांग

अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओमप्रकाश सिंह को पत्रक सौंपते विहिप-बजरंग दल के पदाधिकारी।

– विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

मीरजापुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में नवरात्रि पर्व को लेकर गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओमप्रकाश सिंह और नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय से मुलाकात कर श्रीराम जी की पट्टिका एवं एक पत्र (ज्ञापन) सौंपा। पत्र के माध्यम से संगठन ने मांग की कि इस वर्ष भी नवरात्रि के अवसर पर होने वाले डांडिया गरबा और दुर्गा पूजा पंडालों में गैर-हिंदुओं का प्रवेश वर्जित किया जाए और केवल पहचान पत्र देखकर ही अंदर जाने की अनुमति मिले।

संगठन ने प्रशासन से अनुरोध किया कि दुर्गा पंडालों, दशहरा मेले और मंदिरों के आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि पिछले वर्ष कई स्थानों पर गैर-हिंदुओं के अनुचित प्रवेश को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी। वहीं, हाल के दिनों में जनपद में लव जिहाद की घटनाओं में वृद्धि का हवाला देते हुए इस बार विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता जताई। संगठन ने प्रशासन से मांग की कि विवाद की कोई स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए आयोजकों को पहले से ही स्पष्ट निर्देश दिए जाएं।

इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री अमित, विभाग संयोजक प्रवीण, जिला मंत्री श्रीकृष्ण सिंह, जिला सह मंत्री विनय सिंह, जिला संयोजक अशोक सिंह, जिला सह संयोजक पवन उमर, नगर अध्यक्ष राज माहेश्वरी, नगर उपाध्यक्ष रोहित जैन, नगर उपाध्यक्ष सपना सिंह और नगर मंत्री बृजेश गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top