HimachalPradesh

ज्ञान विज्ञान समिति ने मछायल व नेरी में120 आपदा प्रभावित परिवारों को बांटी आश्रय राहत सामग्री

राहत सामग्री बांटते हुए ज्ञान विज्ञान समिति के कार्यकर्ता।

मंडी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से मंडी जिला के मछायल व नेरी के 120 आपदा प्रभावित परिवारों को मानवीय कार्यक्रम के तहत आश्रय राहत सामग्री बांटी गई। प्रभावित परिवारों को तिरपाल, पारिवारिक सामान, स्वास्थ्य और स्वच्छता एवं स्वच्छ पानी के लिए किट आदि जरूरी राहत सामग्री, सामाजिक संस्था एमिकेयर इंडिया, मुंबई के सहयोग से हिमाचल ज्ञान विज्ञान व जिला पार्षद, सदस्य कुशाल भरद्वाज के समन्वय से दी गई।

इस अवसर पर कुशाल ने कहा की इस विपदा की घड़ी में यह उपरोक्त राहत सामग्री देने के लिए ज्ञान विज्ञानं समिति व अमेकेयर का धन्यवाद किया ताकि प्रभावित परिबारो के कम काम आ सके। एमिकेयर इंडिया मुंबई के प्रतिनिधि अभिजीत हुले ने कहा कि हिमाचल में अत्याधिक वर्षा के कारण पूरे प्रदेश की जनता को भयानक कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है इसलिए संस्था इस मानवीय कार्यक्रम में अपना सहयोग दे रही है, आपको विश्वास दिलाती है कि इसका हर सदस्य इस दुःखद वेला में सदा ही आपके साथ खड़ा रहेगा और कंधे से कंधा मिलाकर पुनर्निर्माण में सहयोग करेगा ।

पूर्व अध्यक्ष ज्ञान विज्ञान समिति जोगिन्दर वालिया ने कहा कि समिति जन सरोकारों के लिए समर्पित एक सामाजिक संगठन है। पिछले कई वर्षों से यह संगठन शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, जीवन विमा के दुवारा सामाजिक सुरक्षा व स्वय सहायता समूहव् एफ़पीओ के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर समाज की संरचना में कार्यरत है। आज वैश्विक जलवायु परिवर्तन के कारण अत्याधिक वर्षा व अवैज्ञानिक विकास के कारण पूरे प्रदेश की जनता को भयानक कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। भारी भूस्खलन के चलते हजारों रिहायशी मकान, गऊशालायें, खेती की जमीन व रास्ते क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिसमें सैंकड़ों लोगों की मृत्यु हुई है तथा हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top