Haryana

झज्जर : खेल जगत की कई हस्तियों ने दी बजरंग पूनिया के पिता को श्रद्धांजलि

पहलवान बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह पूनिया की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त महावीर सिंह फोगाट।

झज्जर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । ओलंपियन पहलवान एवं किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया के पिता बलवंत सिंह पूनिया की गुरुवार को हुई श्रद्धांजलि सभा में खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंची। इस मौके पर द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त महावीर सिंह फोगाट और अर्जुन अवार्ड प्राप्त बॉक्सिंग खिलाड़ी राजकुमार सांगवान सहित कई बड़ी खेल हस्तियां मौजूद रही। सभा में बजरंग पूनिया के बड़े भाई हरेंद्र पूनिया को परिवार और समाज की ओर से पगड़ी पहनकर बलवान सिंह पूनिया परिवार की शोधर सौंपी गई।

पहलवान बजरंग पूनिया के पिता बलवंत सिंह पुनिया का 11 सितंबर को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार थे। रस्म पगड़ी सभा में रोहतक जिला के सांपला स्थित शिव मंदिर के प्रमुख संत कालिदास महाराज, पहलवान बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया के शुरुआती कुश्ती गुरु आर्य वीरेंद्र और मशहूर वॉलीबॉल खिलाड़ी अमीर सिंह ने भी बलवंत सिंह पूनिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में कई लोगों ने बलवान सिंह के कुश्ती प्रेम को याद किया।

आर्य वीरेंद्र ने कहा कि बलवान सिंह के समर्पण की वजह से ही पहलवान बजरंग ने दुनियाभर में भारत का नाम ऊंचा किया। पहलवान बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता फोगाट ने कहा कि उनके ससुर उन्हें हमेशा बहू से भी बढ़कर बेटी की तरह मानते थे। महावीर फोगाट ने कहा कि बलवान सिंह बहुत मिलनसार, मजाकिया स्वभाव वाले और सहयोगी विचारधारा के व्यक्ति थे। उनका दुनिया से चले जाना हमेशा खलता रहेगा। बजरंग पूनिया के पहलवान मित्रों के अलावा आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहलवान व कुश्ती प्रेमी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top