Haryana

हिसार : हकृवि में सेवा पखवाड़ा के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे : प्रो. बीआर कम्बोज

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज अधिकारियों  एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए।

हिसार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के

अवसर पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस सेवा

पखवाड़ा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने गुरुवार काे बताया कि यह अवसर केवल जन्म दिवस का नहीं बल्कि

सेवा, समर्पण और समाज कल्याण की भावनाओं को आगे बढ़ाने का है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र

मोदी ने अपने जीवन में सदैव सेवा ही संगठन और जन-जन की भलाई को सर्वोच्च स्थान दिया

है।

उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान विश्वविद्यालय परिसर सहित कृषि महाविद्यालय

बावल व कौल तथा कृषि विज्ञान केंद्रो में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन

कार्यक्रमों में शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी तथा विधार्थी बढ़-चढक़र भाग लेंगे। उन्होंने

बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर,

पोषण अभियान सहित विभिन्न प्रकार के समाज सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कुलसचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म

दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय में सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया

जा रहा है। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों, निदेशालयों, कार्यालयों और

बाहरी केन्द्रों में पूर्ण तैयारी के साथ कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की जाएगी।

इस दौरान विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक भी सक्रियता से

कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह पहल सामाजिक जिम्मेवारी और राष्ट्र निर्माण में हमारे

संकल्प को प्रकट करती है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top