
-बच्चों की पेंटिंग में दिखा समाज
सेवा और नए विचार
सोनीपत, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत
शिक्षा विभाग ने एथनिक इंडिया में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की। कार्यक्रम का गुरुवार को शुभारंभ
मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष
अशोक भारद्वाज भी मौजूद रहे। मोहनलाल
बड़ौली ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन सेवा और
संगठन की भावना को समर्पित है। सेवा पखवाड़ा अभियान इसी सोच को आगे बढ़ाने का प्रयास
है। उन्होंने कहा कि चित्रकला जैसी रचनात्मक गतिविधियां बच्चों की सोच, कल्पनाशक्ति
और सामाजिक दृष्टिकोण को उजागर करती हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों को प्रतिभा
दिखाने का मंच तो देती ही हैं, साथ ही समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए भी
प्रेरित करती हैं।
उन्होंने
शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज के सभी वर्गों
को जोड़ने और देशहित में काम करने का सशक्त माध्यम है। विद्यार्थियों से उन्होंने अपील
की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाएं। प्रतियोगिता
में जिलेभर के विद्यालयों से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों
ने स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, अमृत महोत्सव और सेवा
जैसे विषयों पर अपनी कल्पनाओं को रंगों से सजाया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने पौधारोपण भी किया
और बच्चों से आह्वान किया कि वे हर विशेष अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल
करें।
जिला
शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में स्वच्छता अभियान,
वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं जैसी
गतिविधियां हो रही हैं। इनका उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और युवाओं को समाज
सेवा के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर
पर पर्यटन विभाग के अधिकारी राजपाल, बीईओ योगेश व पूनम, बीआरसी प्रदीप सहित शिक्षा
विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
