
जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ व अन्य ने किया कार्यालय पहुंचने पर स्वागत
हिसार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा है
कि हरियाणा सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान मे रखकर कार्य कर रही है। पार्टी के पदाधिकारी
व कार्यकर्ता सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि हर पात्र को
लाभ मिल सके।
मंत्री राजेश नागर गुरुवार काे भाजपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से
बातचीत कर रहे थे। वे यहां हिसार विधानसभा प्रभारी के तौर पर हिसार विधानसभा के प्रमुख
कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुुंचे थे। जिला कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष डॉ.
आशा खेदड़ ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। सभी ने उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शुरू किए गए सेवा कार्यों का ब्यौरा दिया और बताया
कि पदाधिकारी व कार्यकर्ता इन सेवा कार्यों में पूरी तल्लीनता से काम कर रहे हैं।
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. आशा
खेदड़ के अलावा पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, नलवा विधायक रणधीर पनिहार, मेयर प्रवीन
पोपली, जिला महामंत्री आशीष जोशी, उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र
सपरा, आईटी प्रमुख सुरेश जांगड़ा, सुरेश गोयल धूपवाला, एडवोकेट रिंकू खटाना, सुभाष
ढींगड़ा, कार्यालय प्रमुख सुरेन्द्र सैनी, कृष्ण खटाना, रामचंद्र गुप्ता, राजकुमार
इंदौरा, रामनिवास राड़ा व रत्न सैनी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
