Haryana

हिसार : हकृवि के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में एनसीसी नामांकन प्रक्रिया संपन्न

डॉ. अतुल ढींगड़ा विद्यार्थियों के साथ

हिसार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती

समुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में एनसीसी आर्मी विंग 3 एचएआर(जी) बीएन नामांकन प्रक्रिया

संपन्न हुई। इस चयन प्रक्रिया के दौरान एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. उर्वशी नांदल भी उपस्थित

रहीं। इस अवसर पर पीआई स्टाफ सूबेदार निरपाल सिंह, हवलदार रवि शंकर भी मौजूद रहे।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अतुल ढींगड़ा के मार्गदर्शन में गुरुवार काे आयोजित की गई

इस चयन प्रक्रिया में महाविद्यालय के प्रथम वर्ष की छात्राओं ने इस चयन प्रक्रिया में

बढ़-चढक़र भाग लिया। छात्राओं का शारीरिक परीक्षण, लिखित परीक्षा, चिकित्सीय परीक्षण

एवं साक्षात्कार भी लिया गया। डॉ. अतुल ढींगड़ा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते

हुए कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र प्रेम की भावना को

प्रखर करती है। डॉ. उर्वशी नांदल ने कहा कि युवा पीढ़ी राष्ट्र सेवा के इस मार्ग को

अपनाकर देश के गौरव को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स

एसयूओ अंजलि, यूओ गरिमा, सार्जेंट कोमल एवं भूमिका यादव ने भी अपने सक्रिय सहयोग से

इस प्रक्रिया को सफल बनाने में योगदान दिया।

सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में उपभोक्ता क्लब का भी हुआ शुभारंभ

सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में उपभोक्ता क्लब का गठन किया गया है। उपभोक्ता

क्लब उपभोक्ताओं के अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने, उपभोग की

आदतें विकसित करने तथा छात्रों को जिम्मेदार उपभोक्ता के रूप में सशक्त बनाने की दृष्टि

से शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों तथा

शिकायत निवारण के उपलब्ध तंत्रों के बारे में शिक्षित करना है। यह क्लब उपभोक्ताओं

और बाजार के बीच सेतु का कार्य करेगा। क्लब उपभोक्ताओं के नैतिक व्यवहार को प्रोत्साहित

करने और युवाओं में वित्तीय अनुशासन विकसित करने का भी कार्य करेगा।

संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. किरण सिंह ने वर्तमान

समय में बढ़ते उपभोक्ता धोखाधड़ी मामलों जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, डिजिटल लेनदेन, भ्रामक

विज्ञापन और नकली उत्पादों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने डॉ प्रोमिला चहल ने कहा कि यह क्लब छात्राओं के लिए

एक ऐसा मंच बनेगा जहां वे उपभोक्ता जागरूकता संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग

लेकर अपने अधिकारों की रक्षा और जिम्मेदारियां के निर्वहन में योगदान दे सकेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top