

महिला छात्रावास ‘अमृता देवी भवन’ में ‘अभिनंदन 2025’ का भव्य आयोजन
हिसार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,
हिसार (गुजविप्रौवि) की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई ने कहा है कि गुजविप्रौवि में
अध्ययन का अवसर मिलना गौरव की बात है। गुजविप्रौवि इस समय हरियाणा का नम्बर-1 विश्वविद्यालय
है। यहां शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों
के सर्वांगीण विकास के लिए गतिविधियों पर भी बल दिया जाता है।
डा. वंदना बिश्नोई गुरुवार काे विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास ‘अमृता देवी भवन में नव
आगंतुक छात्राओं के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम ‘अभिनंदन 2025’ को संबोधित कर रही
थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रजनी शर्मा एवं श्रीमती पंकज संधीर उपस्थित रही।
डा. वंदना बिश्नोई ने कहा कि यह विश्वविद्यालय गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के सिद्धांतों
को अपनाते हुए आगे बढ़ रहा है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का आधारभूत ढांचा है। शैक्षणिक
पाठ्यक्रम के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने
छात्राओं से कहा कि वे अधिक से अधिक गतिविधियों में भाग लें। विश्वविद्यालय की सुविधाओं
का फायदा उठाएं तथा अपने व्यक्तित्व का विकास करते हुए राष्ट्र की जिम्मेदारी नागरिक
बनें।
स्वागत सम्बोधन चीफ वार्डन प्रो. सुजाता सांघी ने किया तथा अध्यक्षता सहायक
चीफ वार्डन डा. विनीता ने की। इस अवसर पर मिस फ्रैशर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया
गया। छात्राओं ने उत्साह और आत्मविश्वास से इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
किया। तनीषा ने मिस फ्रैशर का खिताब जीता। दीपिका को मिस प्रर्सनेलिटी, समता को मिस
ग्रेस, अंशु को मिस कांफिडेंट और यशस्विनी को मिस फोटोनिस्टा ट्रेंड चुना गया। कार्यक्रम
में छात्राओं ने संगीत नृत्य एवं नाटय आदि विधाओं की मोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
भी दी।
कार्यक्रम संचालन में छात्रावास कोर्डिनेटर डा. अंजू गुप्ता, डा. संतोष भुक्कल,
डा. अनिता गिल, डा. वंदना नागल, वार्डन रितु यादव, ज्योति मेहता एवं कृष्णा देवी आदि
का भी योगदान रहा। इस अवसर पर प्रो. आशा गुप्ता,
डा. सुमन बहमनी, श्रीमती मीनाक्षी भानखड़ एवं श्रीमती रमा सिंगला उपस्थित रही।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
