
भागलपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर भागलपुर में चुनावी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
गुरुवार को जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी अधिकारियों के साथ जीरोमाइल स्थित महिला आईटीआई कॉलेज पहुंचे। यही वह जगह है जहां चुनाव के दौरान स्ट्रांग रूम बनाया जाता है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूरे कॉलेज परिसर का जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के रास्ते और आवागमन की सुविधा का भी अवलोकन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ एसडीएम विकास कुमार सहित निर्वाचन से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
