
गौतमबुद्ध नगर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में थाना ईकोटेक 3 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसकी बेटी से दोस्ती कर उसकी अश्लील वीडियो बना लिया। तथा उसे सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम कर रहा है।
थाना ईकोटेक 3 के प्रभारी अजय कुमार सिंह ने गुरुवार काे बताया कि बुधवार की बीती रात को कुलेसरा में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पड़ोस में रहने वाला कुलदीप पुत्र राजकुमार उसके घर आता जाता था। उसने उसकी 19 वर्षीय बेटी के साथ दोस्ती की और फिर शारीरिक शाेषण किया और वीडियो बना ली। उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह उसकी बेटी को ब्लैकमेल करता और वीडियो उसके किराएदारों को भी दिखा दिया। जब यह वीडियो उसकी पत्नी को भी मिली है। पीड़ित के अनुसार 15 दिन पहले आरोपी ने वीडियो बनाई है। इस घर के वजह से उसकी बेटी की काफी बदनामी हो रही है। आरोपी ने कई लोगों को वीडियो भेजा है। इस मामले में रिपाेर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
