गुवाहाटी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर आज गुवाहाटी पुस्तकालय में कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में दुर्गा पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
बैठक का उद्देश्य दुर्गा पूजा के आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से आय़ोजित करने को लेकर चर्चा किये जाना था। जिला पुलिस प्रशासन ने दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया। इसके मद्देनजर प्रत्येक पूजा कमेटी को अपने पंडाल में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है। पंडालों में देर रात तक स्वयंसेवकों की उपस्थिति अनिवार्य होगा। स्वयंसेवकों की सूची पुलिस को देना होगा। प्रत्येक श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना होगा।
एसओपी के तहत प्रत्येक पूजा पंडाल में हेल्प डेस्क एवं मेडिकल डेस्क स्थापित करना होगा। साथ ही पूजा पंडालों में वीआईपी के आने से पूर्व ही इसकी जानकारी पुलिस को देनी होगी। यातायात को नियंत्रित करने के लिए पूजा कमेटियों को ध्यान देना होगा। शराब का सेवन कर पूजा पंडाल में कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता है। श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडालों के पास निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था करनी होगी। ध्वनि प्रदूषण पर रोक के साथ ही पूजा कमेटी रास्ता या सड़कों पर पंडाल नहीं लगा सकते हैं।————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
