-पुलिस ने आरोपियों के पास से एक क्विंटल 30 किलो गोमांस बरामद किया
नूंह, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । यहां गोमांस की सप्लाई की तैयारी कर रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया है। आरोपी गांव में काफी दिनों से गोकशी कर गोमांस सप्लाई करने का काम करते थे। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। इस धंधे में उनके नेटवर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है। जांच अधिकारी जगत सिंह ने गुरुवार को बताया किक आरोपियों के घर की तलाशी ली गई तो मौके पर एक क्विंटल 30 किलो ताजा गोमांस बरामद हुआ।
नूंह पुलिस को सूचना मिली थी कि साहुन उर्फ आरिफ, सकील उर्फ सक्की, मुस्तकीम, जहांगीर निवासी फिरोजपुर नमक गांव, असगर निवासी नांगल मुबारिकपुर, शौकिन निवासी रूपडाका, फतेह मोहम्मद निवासी घासेड़ा और जाबिद निवासी गांव कारोली मिल-जुलकर गोकशी का धंधा करते हैं। वे सदर थाना नूंह के अंतर्गत फिरोजपुर नमक गांव में गोमांस सप्लाई करने की तैयार में गोतस्कर हैं। सभी आरोपी अभी साहुन उर्फ आरिफ और मुस्तकीम निवासी फिरोजपुर नमक के घर पर गोकशी को अंजाम देे रहे हैं। नूंह सीएस स्टाफ की टीम ने सक्रियता से मौके पर छापेमारी की। इस दौरान वहां से गोमांंस व अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। जांच अधिकारी जगत सिंह ने बताया कि आरोपियों को काबू करने के बादघर की तलाशी ली गई तो मौके पर एक क्विंटल 30 किलोग्राम ताजा गोमांस बरामद हुआ। साथ ही एक तराजू, एक लकड़ी का गुटका, एक कुल्हाड़ी, छुरी और छह बाइक बरामद हुईं। आरोपी गोमांस को सप्लाई करने की पूरी तैयारी में थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे आसपास के इलाकों में गोमांस की होम डिलीवरी करते रहे हैं। काफी दिनों से वे ऐसा करते आ रहे हैं।
(Udaipur Kiran)
