फरीदाबाद, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने व उपलब्ध करवाने वालों पर प्रहार करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने उज्जवल(23) निवासी गांव फतेहपुर चंदीला, फरीदाबाद को पटेल चौक के पास से एक देसी कट्टा सहित व उमेश (21) निवासी गांव फतेहपुर चंदीला, फरीदाबाद को उसके गांव से गिरफ्तार किया। वहीं, क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने तूषार(21) निवासी अलवर राजस्थान को सेक्टर 62 के पास से एक देसी कट्टा सहित व भारत(21) निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने महेश (27) निवासी भूपानी फरीदाबाद को एक देसी पिस्टल व एक कारतूस सहित बदरपुर बॉर्डर से, विजयपाल(46) निवासी पल्ला फरीदाबाद को गांव डुंगरपुर से व रामकरण निवासी सेहतपुर पल्ला को पल्ला एरिया से गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
