Haryana

झज्जर : आरोप लगाने में ही चला जाएगा राहुल गांधी का जीवन : धनखड़

लोंग डे बाजार में छात्राओं के उत्पादों का अवलोकन करते ओमप्रकाश धनखड़।

झज्जर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के सचिव और वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश धनखड़ ने गुरूवार को झज्जर में कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का पूरा जीवन केवल आरोप लगाने में ही बीत जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आज विश्व में यदि कोई शानदार नेतृत्व है तो वह भारत के पास है, नरेंद्र मोदी के रूप में। धनखड़ गुरुवार को झज्जर स्थित राजकीय नेहरू कॉलेज में आयोजित लोंग डे बाजार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा नेता धनखड़ ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब देश की जनता से नहीं, बल्कि घुसपैठियों से वोट मांग रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी ओ पी धनखड़ ने आड़े हाथों लिया। हाल ही में हुड्डा द्वारा बर्बाद फसलों के लिए 70 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग पर तंज कसते हुए धनखड़ ने कहा कि अपने 10 साल के कार्यकाल में हुड्डा किसानों को डेढ़-डेढ़ रुपये के चेक थमाते थे और आज बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं।

किसान मुद्दों पर बात करते हुए धनखड़ ने दावा किया कि भाजपा सरकार के प्रयासों से हरियाणा भर में जल निकासी की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। मौसम अनुकूल रहा तो राज्य में रबी की फसल बेहतर होने की पूरी उम्मीद है। बीमा योजनाओं को लेकर धनखड़ ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि हुड्डा सरकार के समय किसानों को बीमा कंपनियों के नाम पर सिर्फ ठगा गया। आज वही बीमा कंपनियां किसानों को 30 से 35 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दे रही हैं। धनखड़ ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी नीतियों के दम पर काम कर रही है जबकि कांग्रेस केवल राजनीति कर रही है। इस मौके पर उन्होंने लोंग डे बाजार में स्टॉल लगाने वाले छात्राओं की भी खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि छात्रों और कॉलेज का इस दिशा में कदम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज के समय की जो डिमांड पर उसी पर इन छात्रों का फोकस है।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top