Haryana

पलवल: फिरोजपुर में धरना दे रहे ग्रामीणों में पहुंचे खेल मंत्री,यार्ड हटवाने का दिया भरोसा

फिरोजपुर गांव के लोगों  को सम्बोधित करते हुए खेल मंत्री गौरव गौतम

पलवल, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम गुरूवार को फिरोजपुर में डंपिंग यार्ड हटवाने की मांग को लेकर धरना दे रहे चार गांवों के ग्रामीणों के बीच उनकी समस्या सुनने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को जल्द डंपिंग यार्ड शिफ्ट करवाने का आश्वासन दिया।

पलवल जिले के फिरोजपुर गांव में बने डंपिंग यार्ड को हटवाने को लेकर आस-पास के चार गांव फिरोजपुर, अगवानपुर, आल्हापुर और पातली के ग्रामीण कुछ दिनों से धरने पर बैठे हैं। इस बारे में जब खेल मंत्री गौरव गौतम को पता चला तो वह अधिकारियों के साथ इन ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए उनके बीच गांव फिरोजपुर में पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री को अवगत करवाया कि उनकी यह समस्या काफी पुरानी है। उनके गांव में डंपिंग यार्ड के कारण गंदगी और बदबू का आलम है तथा मक्खी-मच्छरों से भी ग्रामीण बहुत ज्यादा परेशान है।

आस-पास के चारों गांव के ग्रामीणों ने इस डंपिंग यार्ड को जल्द से जल्द हटवाने की मांग की। इस पर मंत्री गौरव गौतम ने ग्रामीणों को एक कमेटी बनाने की बात की, ताकि कमेटी सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा कर इस समस्या का समाधान करवा सके। उन्होंने धरने पर बैठे ग्रामीणों को डंपिंग यार्ड जल्द से जल्द शिफ्ट करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, डीएमसी मनीषा शर्मा और हरेंद्रपाल राणा आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top