
गौतमबुद्ध नगर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में गुरुवार की तड़के एक निजी कंपनी की बस में अचानक आग लग गई। घटना के समय बस खाली थी। बस चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। बस पूरी तरह से जल गई है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज तड़के थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक निजी बस में अज्ञात कारण से अचानक आग लग गई। बस में आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग के समय बस में चालक के अलावा कोई नहीं था। बस चालक ने चलती बस से कूदकर अपनी जान बचा ली और कोई जनहानि नहीं हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
