-गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसी ने घर में घुसकर किया हमला
पलवल, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पलवल जिले के मानपुर गांव में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए मामूली विवाद ने गुरुवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। आरोप है कि एक पक्ष के दर्जनभर लोग लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और फरसा लेकर दूसरे पक्ष के घर में घुस गए और हमला कर दिया। घटना में एक गर्भवती महिला सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और पीड़ित पक्ष की शिकायत पर नौ नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि मानपुर निवासी उमराव ने शिकायत दी कि उनकी पिकअप गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान पड़ोसी सतपाल शराब के नशे में वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने धमकी दी और अपने परिजनों को बुला लिया। आरोप है कि सभी आरोपी हथियारों और ईंट-पत्थरों के साथ उमराव के घर में घुस गए और हमला कर दिया।
हमले में उमराव, उनके बेटे जितेंद्र और आकाश, आकाश की पत्नी गर्भवती आरती, कमल सिंह, शिव सिंह और राजेंद्र घायल हो गए। पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमलावरों ने आरती के पेट में लातें मारीं, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई। पुलिस ने सभी घायलों को जिला नागरिक अस्पताल पलवल में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी ने बताया कि उमराव की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सतपाल, ज्ञान सिंह, रन सिंह, राज सिंह, फूल कुमार, डाली, त्रिलोक, वेदराम, लखन सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
