
पानीपत, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत के समालखा स्थित वैश्य वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात को लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोर स्कूल से इन्वर्टर, बैटरी, सिलेंडर, एलईडी और डीवीआर सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। पुलिस ने प्रधानाचार्य की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूल के प्रधानाचार्य नानू सिंह ने बताया कि चोरी की घटना देर रात हुई। उन्हें सुबह के समय आर्य समाज भवन के संचालक का फोन आया। जिन्होंने बताया कि स्कूल के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और गेट खुला है। सूचना मिलते ही प्रधानाचार्य तुरंत स्कूल पहुंचे और देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है काफी सामान गायब है। इसके बाद उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ने के बाद कार्यालय के गेट का भी ताला तोड़ा और लाखों रुपए का सामान चुरा कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
