
नारनौल, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने गुरुवार को नारनौल में चोर गुंबद व नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 95 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाले राज्य के 20 स्मारकों के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया। इनमें नौ स्मारक जिला महेंद्रगढ़ के हैं। इस कार्यक्रम के दौरान राज्य के अन्य सात जिले भी लाइव जुड़े रहे।
हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि नारनौल की अपने आप में एक अलग ही पहचान है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार महेंद्रगढ़ जिले के ऐतिहासिक स्मारकों को विश्व पटल पर लाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सेवा पर्व के तहत टूरिज्म विभाग भी पुरानी विरासत को सजाने का काम कर रहा है।
मंत्री डॉ.अरविंद कुमार शर्मा कहा कि इन स्मारकों पर आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने व उनकी सुविधा के मध्य नजर स्मारकों के रखरखाव के साथ-साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। इस कार्य के लिए स्मारकों पर साफ-सफाई के लिए कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने नागरिकों को सरकार की ओर से दो अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक सूरजकुंड मेले में मनाए जाने वाले दीपावली महोत्सव का भी निमंत्रण दिया। इस मौके पर टूरिज्म विभाग से प्रिंसिपल सेक्रेटरी कलाराम चंद्रन, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, नारनौल विधायक ओम प्रकाश यादव, महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
