Uttar Pradesh

वाराणसी: दवा लेने जा रही वृद्धा की ट्रक से कुचलकर मौत

वाराणसी, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 80 वर्षीय एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। यह हादसा नकाइन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास उस समय हुआ, जब महिला बाइक से अपने नाती के साथ दवा लेने जा रही थी। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक घायल हो गया।

मृतका की पहचान रोहनिया के पहाड़ी दीर्घा हरिजन बस्ती निवासी चमेला देवी के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर रोहनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचवाया तथा लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

चमेला देवी के परिजनों के अनुसार, वह अपने नाती के साथ मिसिरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दवा लेने जा रही थीं। इसी दौरान यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मृतका की केवल दो पुत्रियां हैं। रोहनिया पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top