WORLD

अमेरिका में सैन्य हेलीकॉप्टर लापता, दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका

ada53304c5b9e4a839615b6e8f908eb6_929659274.jpg

वाशिंगटन (अमेरिका), 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । अमेरिका के वाशिंगटन राज्य के जॉइंट बेस लुईस-मैककॉर्ड के आसपास एक सैन्य हेलीकॉप्टर के लापता होने के बाद दुर्घटना का शिकार होने की आशंका जताई गई है। बुधवार देर रात से सैन्य हेलीकॉप्टर की तलाश शुरू की गई है।

सीबीएस न्यूज और एबीसी न्यूज चैनल ने प्रारंभिक खबरों में थर्स्टन काउंटी शेरिफ कार्यालय के हवाले से कहा, समिट लेक क्षेत्र में एक अप्रत्याशित हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों को भेजा गया और संभवतः घटनास्थल का पता लगा लिया गया है।

कार्यालय ने कहा, हमें सूचित किया गया है कि क्षेत्र में सेना के एक हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया है और हम सहायता के लिए आवश्यक संसाधनों को तैनात करने के लिए जेबीएलएम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। विमान में कितने लोग सवार थे और उनकी क्या स्थिति थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top