
नई दिल्ली, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को चुनाव आयोग के शुरू किए गए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) कार्यक्रम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वोट हम सबका अधिकार है और फर्जी वोट प्रजातंत्र पर बदनुमा दाग है।
प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने आज पत्रकारों से बातचीत में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से उन्होंने लुभावने वादों के जरिए फर्जी वोट बनवाने और घुसपैठियों को वोटर लिस्ट में शामिल करने का काम करती रही हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद 2015 के विधानसभा चुनाव में अचानक 13 लाख वोट बढ़े और 2020 के चुनाव तक यह संख्या 8 लाख से अधिक बढ़ गई। उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया है कि फुटपाथ पर नकली घर नंबर डालकर अल्पसंख्यक वोट बनाए गए।
सचदेवा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एसआईआर कार्यक्रम का विरोध करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनका यह विरोध सिर्फ उन घुसपैठी वोटरों को बचाने के लिए है जो इनके वोटर बन सकते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग की नई प्रक्रिया के बारे में बताया कि 2002 की वोटर लिस्ट को आधार मानकर विशेष पुनरीक्षण होगा। जिनका नाम 2002 की सूची में है उन्हें केवल एन्यूमरेशन फॉर्म भरना होगा और जिनका नाम नहीं है, वे अपने माता-पिता के नाम की प्रति लगाकर नामांकन करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि वोटर लिस्ट पूरी तरह दिल्ली के वास्तविक मतदाताओं की हो और उसमें कोई फर्जी या घुसपैठिया नाम न रहे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की वोटर लिस्ट को सटीक बनाने के लिए भाजपा लंबे समय से प्रयासरत है और आगे भी वह पूरी तरह सहयोग करेगी।
_______________
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
