Haryana

सिरसा: खेताें में नहीं पहुंचा पानी ताे चौटाला में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

सिंचाई विभाग के खिलाफ रोष जाहिर करते किसान।

सिरसा, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले के गांव चौटाला के ग्रामीणों ने गुरुवार को चौटाला माइनर की टेल पर सिंचाई विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इससे पहले किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर टेल पर पानी पहुंचाने की फरियाद की थी, लेकिन 3 सप्ताह के बाद भी प्रशासन के कानों तक आवाज नहीं पहुंची। आखिरकार टेल के किसानों ने चौटाला नहर की टेल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। सूचना पाकर विभाग के जेई और एसडीओ सुनील गोयल धरनारत किसानों के बीच पहुंचे।

किसानों ने जब एसडीओ से सवाल-जवाब किया तो वे किसानों के सवालों का जवाब देने में असमर्थ दिखे। इसके बाद किसानों ने विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए एसडीओ को वापस भेज दिया। किसानों ने बताया कि सुबह बेलदार जोगिंदर नहर संभालने के लिए आया तो वहां पर मौजूद किसान आनंद पूनिया और एक अन्य किसान ने उनसे पूछा कि पानी कितना है, तो उन्होंने कहा कि सात हिस्से हैं।

इस पर उनकी आपस में बहस हुई। जोगिंदर की शिकायत पर एसडीओ ने किसानों के पास पुलिस बल भेज दिया जिससे गुस्साए किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू की और एसडीओ को वापस भेज दिया। किसानों का कहना है कि जब तक चौटाला माइनर की टेल और दो मोगों पर प्रशासन पूरा पानी नहीं देता, तब तक धरना जारी रहेगा। धरने में दयाराम उलाणिया, राकेश फगोडिय़ा, अश्विनी सहारण, विक्रम सहारण, सुरेंद्र गोदारा, कपूर सिंह, अनुज सहारण, अनिल जाखड़, सुखवीर,भंवरलाल, लीलाधर, रामकुमार आदि सैकड़ों किसान मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top