Uttar Pradesh

किसानों को ड्रोन और आधुनिक खेती से जोड़ना होगा: राज्यपाल

कार्यक्रम के दौरान लिया गया छाया चित्र

कानपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनन्दी बेन पटेल ने कहा कि अब किसानों को ड्रोन तकनीक और आधुनिक खेती से जोड़ना होगा। इसके लिए गांवों में प्रशिक्षण शिविर लगाकर अन्नदाताओं को प्रशिक्षित करना होगा। जब तक हम सब मिलकर किसानों के साथ काम नहीं करेंगे। तब तक समझ में बदलाव नहीं आएगा। राज्यपाल और कुलाधिपति आनन्दी बेन पटेल गुरुवार को यहां चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) में आयोजित 27वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में 63 विद्यार्थियों को उत्कर्ष शैक्षिक प्रदर्शन के लिए पदक भी प्रदान किए गए हैं। जिनमें 28 पदक मेधावी छात्राओं और 19 पदक छात्रों को दिए गए हैं। इसके अलावा 11 विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 14 को विश्वविद्यालय रजत पदक और 14 को विश्वविद्यालय कांस्य पदक से नवाजा गया है।

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार किसानाें की आय बढ़ाने के लिए तरह-तरह की तकनीक और योजनाओं का सहारा ले रही है। भारत गेहूं उत्पादन के मामले में दुनिया में दूसरे पायदान पर है, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोटे अनाज को भी बढ़ावा दे रहे हैं। हमें किसानों को यह बताना होगा कि मोटे अनाज को काम उगाए और मिलेट्स को बढ़ावा दें। ऐसे में विश्वविद्यालय को भी इसी नीति पर कार्य करना होगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top