Uttar Pradesh

नवरात्र मेले में भक्तों के लिए बसों का महाकुंभ, हर 15 मिनट पर मिलेगी सुविधा

मीरजापुर रोडवेज

मीरजापुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । मां विंध्यवासिनी के दरबार में शारदीय नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने इस बार विशेष तैयारी की है। लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मीरजापुर से विंध्याचल तक कुल 200 बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें 21 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लगातार चलेंगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए मीरजापुर और विंध्याचल बस स्टैंड से हर 15 मिनट पर बस सेवा उपलब्ध रहेगी। पूर्वांचल के भदोही, जौनपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, बलिया, मऊ सहित लखनऊ, दिल्ली और रायबरेली से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां विंध्याचल के दर्शन को आते हैं। इस भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं।

एआरएम कल्पना श्रीवास्तव ने गुरुवार काे बताया कि फिलहाल मीरजापुर डिपो में 99 बसें मौजूद हैं, जिनमें 77 रोडवेज व 22 अनुबंधित बसें शामिल हैं। इसके अलावा प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी और सोनभद्र से 101 अतिरिक्त बसें मंगाई गई हैं। जरूरत पड़ने पर बसों के चक्कर और बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा दी जाएगी। बस स्टैंड से नियमित अंतराल पर बसें चलेंगी ताकि किसी को असुविधा न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top