
लातेहार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के लातेहार प्रखंड के टेमकी गांव में चाऊमीन खाने से 30 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद बच्चे खतरे से बाहर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार टेमकी की गांव में जितिया पर्व के बाद बुधवार को जतरा मेला का आयोजन किया गया था । मेले में चाऊमीन खाने से देर शाम अचानक बच्चे उल्टी करने लगे थे । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव और पूर्व मुखिया राजेश उरांव को घटना की जानकारी दी । सूचना मिलने के बाद जनप्रतिनिधियों ने सदर अस्पताल से समन्वय स्थापित कर तत्काल एंबुलेंस मंगवाया और सभी बच्चों को रात में ही अस्पताल पहुंचा दिया। सदर अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जय प्रकाश जायसवाल ने सभी का ईलाज किया। इलाज के बाद लगभग सभी बच्चे खतरे से बाहर हो गए हैं। चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जयप्रकाश जयसवाल ने बताया कि कुछ बच्चे गंभीर स्थिति में थे बाकि अन्य बच्चे मामूली रूप से बीमार थे। वर्तमान में सभी बच्चे खतरे से पूरी तरह बाहर हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
