
बालोद 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । युवक बीती रात करीब 3 बजे अपने साथियाें के साथ दल्लीराजहरा के गुप्ता चौक पर पंडाल निर्माण में जुटा था, उसी वक्त उसे करंट का झटका लगा, इसके बाद साथ में काम कर रहे युवकाें ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाेक्टराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। मामले में दल्लीराजहरा पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाेद जिले के दल्लीराजहरा गुप्ता चौक पर रात के समय 8 से 9 युवक दुर्गा पंडाल के निर्माण में जुटे थे। इस दौरान ग्राम घोठिया निवासी 19 वर्षीय डेमन उर्फ डेविड रावटे पिता अजित रावटे एलटी लाइन के तार से सम्पर्क में आने के बाद नीचे गिर गया। जिसके बाद काम कर रहे उनके साथियाें ने युवक को तत्काल शहीद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची दल्लीराजहरा पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को रवाना किया, जहां आज गुरुवार शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
