कोलकाता, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर चुनावी प्रक्रिया में धांधली और पक्षपात करने का गंभीर आरोप लगाये हैं। गुरुवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि उत्तर 24 परगना जिले के हासनाबाद ग्राम पंचायत के टीएमसी अंचल अध्यक्ष रमेश चंद्र दास को बूथ संख्या 20 का बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) नियुक्त किया गया है।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि रमेश चंद्र दास केवल अस्थायी सहायक शिक्षक हैं, इसके बावजूद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई, जबकि उसी बूथ पर अन्य योग्य शिक्षकों को जानबूझकर नज़रअंदाज़ कर दिया गया। अधिकारी के अनुसार, यह नियुक्ति साफ तौर पर राजनीतिक पक्षपात को दर्शाता है।
उन्होंने लिखा, “यह कोई अलग-थलग घटना नहीं है, बल्कि टीएमसी का सुनियोजित प्रयास है कि पार्टी वफादारों को बीएलओ बनाकर चुनावी प्रक्रिया पर कब्ज़ा किया जाए। यह कदम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की पवित्रता को धक्का पहुंचता है और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर जनता का भरोसा कम करता है।”
अधिकारी ने चुनाव आयोग से मामले को तुरंत संज्ञान में लेने की अपील की है। उन्होंने मांग की कि इस तरह की नियुक्तियों को रद्द किया जाए और केवल निष्पक्ष एवं योग्य व्यक्तियों को ही बीएलओ नियुक्त किया जाए ताकि चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता बनी रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
