
– अगले 4 दिन तेज बारिश का अलर्ट नहीं, कुछ जिलों में बूंदाबांदी का रहेगा दौर
भोपाल, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले बादल जमकर बरस रहे हैं। बुधवार रात राजधानी भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई, जिसने मौसम को सुहावना बना दिया। भोपाल में महज 4 घंटे में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई। हालांकि अगले 4 दिन तेज बारिश का अलर्ट नहीं। भोपाल, जबलपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी का दौर रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के पास दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन एवं एक ट्रक की एक्टिविटी रही। इस वजह से कुछ जिलों में बारिश का दौर बन रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में तेज बारिश हुई। अगले 24 घंटे में तेज बारिश थम सकती है। नया सिस्टम एक्टिव होने के बाद फिर से पानी गिरेगा। प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 42.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 7 इंच ज्यादा है।
भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 13 जिलों में बुधवार को जमकर बारिश हुई। रीवा और सतना में सबसे ज्यादा पौने 2 इंच बारिश हो गई। टीकमगढ़ में सवा इंच, सतना में पौन इंच, और छिंदवाड़ा में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। पचमढ़ी, खजुराहो, नौगांव, सीधी, नर्मदापुरम, शाजापुर, पांढुर्णा, डिंडौरी समेत अन्य जिलों में भी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन कई बार लोकल सिस्टम की वजह से बारिश हो सकती है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
