HEADLINES

(अपडेट) चमोली में अतिवृष्टि से बड़ा नुकसान, 10 लोग लापता, देहरादून में मृतकों की संख्या हुई 21

चमोली के नंदानगर क्षेत्र में तबाही का मंजर।

देहरादून, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश कहर बरपा रही है। चमोली जिले के तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से 10 लोगो के लापता होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि कुंतरी लगा फाली तोक में 8 और धुरमा में 2 लोग लापता हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए राहत एवं बचाव कार्य तेजी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा देहरादून, टिहरी में भी नुकसान की सूचना है। सड़क मार्ग जगह-जगह बंद हैं।

चमोली जिले के ग्राम कुंतरी लगा फाली तोक में कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह ( 42), कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38), विकास और विशाल पुत्र कुंवर सिंह ( दोनों 10 वर्ष के), नरेन्द्र सिंह पुत्र ताल सिंह (40), जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम (70), भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65) व देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65), तहसील घाट नंदानगर के गांव धुरमा में गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह ( 75) और ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह ( 38) लापता बताए जा रहे हैं। कुंतरी लगा फाली तोकमें छह भवन पूर्ण छतिग्रस्त हुए है। प्रशासन ने सूची जारी करने साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को यह जानकारी दी है। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें मोटे पर राहत एवं बचाव में जुटे गई हैं।

देहरादून जिले में चार और शव मिले

देहरादून जिले में सोमवार रात से बारिश लगातार जारी है। बुधवार देर रात राज्य आपदा प्राधिकरण ने जानकारी दी कि राहत एवं बचाव टीमों को चार अज्ञात शव बरामद हुए हैं। सौडा में एक, गुलरघाटी में एक, विकासनगर में एक व एक अन्य शव बरामद हुआ है। मृतकों की कुल संख्या 21 हो चुकी है। 17 लोग अभी भी लापता हैं। एनडीआरएफ एसडीआरएफ व जिला प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव लगातार कार्य कर रही हैं।

टिहरी में कई योजनाओं को नुकसान बारिश से टिहरी जिले में जौनपुर , नरेन्द्र नगर विकास खंड में बारिश से बहुत नुकसान हुआ है। बारिश टिहरी जिले को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 34, राज्य मार्ग संपर्क मार्गो को भारी नुकसान हुआ है। जगह पेयजल लाइन, पेयजल पंपिंग योजना और मछली के तालाब भी क्षतिग्रस्त हुए है। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जिले में ऋषिकेश-चम्बा मोटर मार्ग, यमुनापुल – बड़कोट मोटर मार्ग, नरेंद्रनगर – रानीपोखरी मोटर मार्ग व रायपुर – कुमालड़ा – कददुखाल मोटर मार्ग अवरुद्ध होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

बागेश्वर में वाहन दुर्घटना बताया जा रहा है कि बागेश्वर जिले में एक वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हैं। आज सुबह घटना की सूचना टीम मौके की ओर रवाना हो गई है।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top