Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम आज से दाे दिवसीय गुजरात दाैरे पर

कृषि मंत्री  रामविचार नेताम

रायपुर, रायपुर 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम आज गुरुवार से दो दिवसीय गुजरात दाैरे पर रहेंगे। इस दौरान वे आज अहमदाबाद में आयोजित “राइजिंग एग्री समिट” में शामिल होंगे, जहां देश-विदेश के कृषि विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं के साथ कृषि क्षेत्र की चुनौतियों और संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री नेताम 19 सितंबर को आणंद जिले के प्रसिद्ध अमूल प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण करेंगे। यहाँ वे डेयरी प्रबंधन, आधुनिक प्रोसेसिंग तकनीकों और मूल्य संवर्धन की प्रक्रियाओं का अवलोकन करेंगे, जिससे छत्तीसगढ़ में डेयरी और पशुधन क्षेत्र को और अधिक सशक्त बनाने के लिए अनुभवों का आदान-प्रदान हो सके।

इस प्रवास के दौरान उनके साथ पशुधन विकास विभाग के निदेशक चंद्रकांत वर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे। इस यात्रा से प्राप्त अनुभवों से राज्य की नीतियों और योजनाओं में शामिल कर किसानों और पशुपालकों के लिए नए अवसर सृजित किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top