WORLD

पश्चिमी नेपाल में 4.6 तीव्रता का भूकंप

काठमांडू, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिमी नेपाल में बुधवार रात 4.6 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि भूकंप रात 8:26 बजे आया, जिसका केंद्र पूर्वी रुकुम और बागलुंग जिलों की सीमा के पास था।

अचानक आए भूकंप ने स्थानीय निवासियों को अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया। आज आए भूकंप का असर लुंबिनी, कर्णाली और गण्डकी प्रांतों के विभिन्न जिलों में व्यापक रूप से महसूस किया गया।

अभी तक मानव हताहतों या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

——————–

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top