
भोपाल, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के सूने मकान में चोरी हो गई। उनका निवास बागसेवनिया थाने के सामने विद्यानगर में है। यहां से बदमाश दो लायसेंसी रिवाल्वर समेत लाखों रुपये का सामान समेट कर भाग निकले। इसमें बड़ी संख्या में सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल मूल रूप से सीहोर जिले के बकतरा के रहने वाले हैं। यहां पर उनका पैतृक घर है। गत 2 सितंबर को गांव में उनकी माताजी का निधन हो गया था और 14 दिसंबर को गांव में रसोई का कार्यक्रम था। पटेल व उनके परिवार के सभी लोग इस समय बकतरा में रहते हैं। भोपाल के विद्यानगर स्थित उनका आवास सूना था। बुधवार शाम को पटेल और उनके परिजन लौटे तो घर के ताले टूटे मिले और कमरों की अलमारी में रखा सामान गायब था। चेक करने पर पाया कि अलमारी में रखी हुई दो लायसेंसी रिवॉल्वर, 50-60 तोला सोना, दो किलो चांदी और दो से तीन लाख रुपये नकदी गायब हैं।
सूचना मिलते ही बागसेवनिया पुलिस घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। जहां एफएसएल टीम के साथ पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए पुलिस ने बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। आशंका है कि चोरी में किसी परिचित का हाथ हो सकता है।
पुलिस के अनुसार, राजकुमार पटेल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री रहे हैं। मां के निधन के बाद 12 सितंबर को बकतरा गए थे। 12 से 16 सितंबर के बीच अज्ञात बदमाश मकान की बाउंड्री फांदकर घुसे। मुख्य दरवाजे के ताले तोड़े। कमरों में रखीं दो लाइसेंसी बंदूक समेत बड़ी संख्या में सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। हालांकि, अब तक चोरी के सामान की लिस्ट पुलिस को नहीं मिली है। थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम ने साक्ष्य इकट्ठे किए हैं। पूर्व मंत्री के घर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे हैं।
मामले में लोकर जोन दो के डीसीपी विवेक सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे न लगे होने के कारण चोरों का सुराग अब तक नहीं लगा है। पुलिस आसपास के कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपितों की तलाश की जा सके।
पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल ने घटना को लेकर कहा कि राजधानी समेत पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर स्थिति में है। थाने के सामने जब वारदात हो जाती है और पुलिस सोती रहती है, तो बाकि स्थानों पर क्या हाल है, कल्पना की जा सकती है। हमने पिछले दिनों नारायण नगर में हो रही वारदातों को लेकर पुलिस को चेताया था, लेकिन तमाम घटनाओं के बावजूद पुलिस सतर्क नहीं है।
(Udaipur Kiran) तोमर
