CRIME

यूपी एसटीएफ ने छह साल से फरार बदमाश को किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने 6 साल से फरार बदमाश को किया  गिरफ्तार

नोएडा, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (नोएडा यूनिट) ने गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में छह साल से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश को बुलंदशहर जनपद के थाना खानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इसके पास से अवैध हथियार, पासबुक, एटीएम कार्ड, फर्जी नाम से बना हुआ ड्राइविंग लाइसेंस आदि बरामद हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ (नोएडा यूनिट) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ की नोएडा इकाई ने एक सूचना के आधार पर थाना खानपुर जनपद बुलंदशहर से गैंगस्टर एक्ट के मामले में 6 वर्ष से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश देवेश कुमार वर्मा उर्फ बंटी उर्फ शांति दीप वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा निवासी जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की उम्र 42 साल है। उसने वर्ष 2003 में कानपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है। ग्रेजुएशन करने के बाद उसने एफटीआईआई पुणे महाराष्ट्र से एक साल का फिल्म टेलीविजन का कोर्स किया। उसके बाद वर्ष 2011-12 में दूरदर्शन में इंटर्नशिप की।

अभियुक्त देवेश कुमार वर्मा ने वर्ष 2013 में फेसबुक पर उत्तराखंड के रहने वाले सुनील तिवारी से दोस्ती की फिर पैसों के लालच में अभियुक्त देवश कुमार द्वारा सुनील तिवारी की फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया। सुनील कुमार तिवारी के पिता से 2 लाख रुपए की मांग की गई। परंतु उन्होंने फिरौती नहीं दी। इसने सुनील तिवारी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस मामले में यह जेल गया था। वर्ष 2017 में जेल से बाहर आने के बाद इसकी मुलाकात मनन उर्फ मुस्तफा से हुई। उसके बाद उसने गैंग बनाया तथा वर्ष 2019 में जनपद गाजियाबाद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक तेल व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी तथा तीन लाख रुपए लूट ली। गिरफ्तार बदमाश लूटपाट ,हत्या और वाहन चोरी की वारदात करता है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ जनपद में अपहरण, लूटपाट, हत्या सहित विभिन्न धाराओं में करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top