CRIME

क्रेन का हुक टूटकर गिरने से हुई लाइनमैन की मौत में एसडीओ, जेई, क्रेन चालक समेत छह पर केस दर्ज

अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के आरोप में तीन पर केस दर्ज

मुरादाबाद, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र में बीते माह संविदा लाइनमैन की पेड़ों की छंटाई के दौरान क्रेन का हुक टूटकर गिरने से मौत हो गई थी। इस मामले में बिलारी कोतवाली पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर एसडीओ, जेई, दो लाइनमैन, क्रेन चालक और क्रेन मालिक समेत छह लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और धमकी देने का केस दर्ज किया है।

थाना बिलारी क्षेत्र के गांव खड़ौआ निवासी मनोज कुमार (40 वर्ष) सफीलपुर बिजली घर पर संविदा लाइनमैन था। बीते 4 अगस्त को बढ़ बिजली विभाग की टीम के साथ इब्राहिमपुर टोल प्लाजा क्षेत्र में बिजली लाइन पर आ रहे पेड़ों की छटाई कार्य में लगा था। वह क्रेन की मदद से रस्सी के सहारे ऊंचाई पर चढ़ा था। तभी क्रेन का हुक टूट गया और रस्सी समेत जमीन पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। उस समय पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया था। इस मामले में बीते दिनों मनोज की पत्नी पार्वती ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उसके पति मनोज ने 3 अगस्त को नाइड ड्यूटी की थी। इसके बाद भी अगले दिन जेई महेंद्र सिंह, एसडीओ राम मोहन यादव और परमानेंट लाइनमैन मनोज व राम खिलाड़ी ने मनोज से जबरन काम कराया। मना करने पर धमकी दी कि यदि काम नहीं करोगे तो नौकरी से निकाल दिया जाएगा। आरोप लगाया कि इन सभी ने बिना सुरक्षा उपाय के मनोज को रस्सी की मदद से क्रेन से लटका दिया। केन चालक ने बिना जांच के क्रेन ऊपर करनी शुरू कर दी, जिससे उसका हुक टूटा और उसके पति की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई।

इस संबंध में पुलिस देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि तहरीर पर बिलारी थाने में एसडीओ, जेई, दो लाइनमैन, क्रेन चालक और क्रेन मालिक समेत छड़ लोगों के खिलाफ उपेक्षा से मृत्यु कारित करने और धमकी देने का केस दर्ज किया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top